Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का वार्षिक वनभोज रविवार, 12 जनवरी, 2025 को ध्यान फाउण्डेशन परिसर, चाकुलिया गोशाला में आयोजित किया गया । जिसमें चैम्बर सदस्य अपने परिवारजनों के साथ शामिल हुए। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर के द्वारा अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों के मनोरंजन हेतु प्रत्येक वर्ष वनभोज का आयोजन किया जाता है।
वनभोज के दौरान उपस्थित चैम्बर सदस्यों एवं उनके परिवारजनों के मनोरंजन के लिये विभिन्न खेल-कूद, प्रतियोगितायें, लक्की ड्रॉ इत्यादि का आयोजन भी किया गया। जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। चैम्बर के वनभोज कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षगण एवं चाकुलिया के सभी व्यापारीगण भी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया आदि की सार्थक भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment