Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai. साउथ स्टार जीवा और राशि खन्ना स्टारर फ़िल्म ‘’अगथिया’’ का टीजर रिलीज , 31 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार, Teaser of South Star Jeeva and Raashi Khanna starrer film Agathiya released, ready for release on January 31.


  • फिल्म 'अगथिया' का रहस्य, रोमांच और थ्रिल से भरपूर टीज़र आउट, 31 जनवरी को होगी रिलीज

Mumbai (Chirag) रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्में हमेशा से दर्शकों को रोमांचित करती रही है। ऐसी फिल्में देखने का अलग ही अनुभव होता है। इसी तरह की रहस्य, फैंटसी और थ्रिल से भरपूर फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज़  डेविल’ का रोमांचित कर देने वाला टीज़र रिलीज हो गया हैं। निर्माता अनीश देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा निर्मित, वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज़  डेविल' में मुख्य किरदार में जीवा और राशि खन्ना नजर आयेंगे। फिल्म का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म के सभी गाने भी निर्देशक पी ए विजय ने लिखे है।  



वेल्स फिल्म्स इंटरनेशनल तथा वैमइंडिया के बैनर तले बनी फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज डेविल' में तमिल फिल्मों के बड़े स्टार जीवा, खूबसूरत ऐक्ट्रेस राशि खन्ना और तमिल, तेलुगु, कन्नड, मलयालम से साथ साथ हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय का उम्दा प्रदर्शन करने वाले मंझे हुए ऐक्टर अर्जुन सारजा प्रमुख भूमिका में नजर आयेंगे। अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू, ऐक्टर ऐडवर्ड सोनेनब्लिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।



1 मिनट 13 सेकंड का टीज़र काफी  रहस्यमयी और इंटरेस्टिंग दिख रहा है। टीज़र की शुरुआत में विशाल समुद्र की लहरों को ड्रोन शॉट्स के जरिए दर्शाते हुए किनारे पर घने पेड़ों के बीच से होते हुए एक घर में बैठे हुए एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो स्टडी टेबल पर हाथ में मैग्नीफ़ाइंग ग्लास से एक पुरानी पुस्तक में कुछ खोजने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है और बैकग्राउंड में आवाज चल रही है जिसमें 84 साल पहले सन 1940 में किसी बंगले में हुई किसी दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है। एक पुराना अंग्रेजों के जमाने  का बड़ा सा बंग्लो दर्शाया गया है जिसका कई सालों से बंद पड़ा तहखाना खोलते हुए दर्शाने वाला सीन अपने आप में काफी रहस्यमय लग रहा है। अंग्रेज अधिकारी का आइकानिक थ्री नॉट थ्री राइफल से निशान साधने से लेकर धुएं का गुबार उढ़ाती पुल क्रॉस करती ट्रेन और बड़े से पुराने लकड़ी के बक्से में लटके हुए बड़े से ताले को खोलते हुए जिस प्रकार से दर्शाया गया है वह बहुत ही ज्यादा रोमांचक है और मन में कई सवालों को जन्म देने वाला है जिसका जवाब फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।  इसके साथ ही टीज़र में फिल्म के कई महत्वपूर्ण शॉट्स एक के बाद एक तेजी से दर्शाये गए हैं जो कौतूहल पैदा करते हैं जैसे एक पुरानी लैब में एल्क्ट्रो मैग्नेटिक टाइप की रिसर्च करता एक साइंटिस्ट, पुराने स्टाइल में बड़ी सी डाइनिंग टेबल पर डिनर करते हुए बहुत सारे लोग, हत्या, प्रोटेस्ट, शतरंज की बिसात, कुल्हाड़ी का वार और अखीर में हाथी कि चिंघाड़। और इन सभी सीन्स के साथ मैच करता धांसू बैकग्राउंड म्यूजिक।



छोटे से लेकिन रहस्य, रोमांच और कौतूहल से भरा हुआ टीज़र अपने आप में छोटा पैकेट बड़ा धमाका है, जो फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म को देखने की तीव्र इच्छा पैदा कर रहा है। टीज़र देख कर पता चल रहा है कि फिल्म दर्शकों के सामने हॉरर, फैंटेसी और थ्रिलर की नई परिभाषा पेश करने वाला सिनेमा प्रस्तुत करेगी। फिल्म में भुतहा ऐंगल भी है जो काफी डरावना है और इसके नाम से भी जाहिर है कि इसमें रहस्य और रोमांच, हॉरर के साथ फैंटसी का तड़का भी लगाया गया है। निर्माता डॉ इशारी के गणेश और अनीश अर्जुन देव ने कहा "यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो दर्शकों के सामने गूढ रहस्य और रोमांच के जरिए मनोरंजन के नए दरवाजे खोलेगी। हमारी फिल्म आम हॉरर फिल्मों से बहुत अलग होगी जो दर्शकों को एंटेरटैनमेंट का एकदम नया स्वाद परोसने को तैयार है।" डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है। 



फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसका लोगो रीवील पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है और अब फिल्म का टीज़र भी रिलीज हो चुका है। फिल्म 'अगथिया ऐन्जल वर्सेज़ डेविल' को आने वाली 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template