Jamshedpur (Nagendra) । नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं संनातन सेवा परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान इस वर्ष भी सम्पन्न होगा। आज कुल आठ वर- वधुओं का सगाई कार्यक्रम गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा पुरे हिन्दू रिति -रिवाज़ एवं वैदिक मन्त्रोंचार से संपन्न हुआ। अब इन सभी आठ जोडो का सामूहिक विवाह अनुष्ठान कार्यक्रम 11 मार्च 2025 को भव्य रूप से संपन्न कराया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच, झारखण्ड के द्वारा विगत कई वर्षों से जरुरतमंद परिवार के बेटियों का कन्यादान- महादान के भाव सामूहिक विवाह संम्पन्न कराया जाता रहा है। इसीक्रम में इस वर्ष भी नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं सनातन सेवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सामूहिक विवाह आयोजन किया जा रहा हैं। आज सभी आठ जोड़ों का सगाई कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गया। अगले माह मार्च में 11 तारीख को सभी का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा।
आज संपन्न हुए सगाई कार्यक्रम के वर -वधु की जानकारी : वर -विजय राम & वधु -लता मानिकपुरी, वर -कृष्णा कुमार & वधु -रितु कालिंदी, वर - कृष्णा कुमार & वधु -राजनंदनी कुमारी, वर -किसान मुण्डा &वधु -पिंकी मुण्डा, वर - विनोद सेठ & वधु -रुकमनी कुमारी, वर :- नीरज मुखी &वधु -मनसा मुखी, वर -सावन मुखी &वधु -निकिता सेदरिया, वर -राज मुखी &वधु -सानिया गोप।
आज के कार्यक्रम में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता रवि ठाकुर,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू ठाकुर, सामजिक कार्यकर्त्ता गब्बर ठाकुर,मंच के प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा,समाजिक कार्यकर्त्ता शीतल कुमार,जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष ममता साहू, जिला महामंत्री नीतीश राय सहित वर एवं वधु पक्ष से 10-10 लोग, समाज एवं मिडिया जगत सहित कुल 200 लोग मौके पर उपस्थित रहें। मंच प्रदेश अध्यक्ष विनोद राणा ने गायत्री परिवार एवं श्री भूतनाथ मंदिर समिति के लोगों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment