Jamshedpur (Nagendra) । जादूगोड़ा स्थित यूसिल अधिकारियों के बीच आपसी भाईचारे बढ़ाने को लेकर यूसिल सीएमडी क्रिकेट ट्रॉफी मैच का आज शुभारंभ किया गया। इधर इस रोमांचक मैच में कंपनी अधिकारियों की छह किक्रेट टीमें तैयार की गई है ,जो एक महीने चलने वाले क्रिकेट मैच में अपनी जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस मैच को लेकर यूसिल कॉलोनी फुटबॉल मैदान को दूधिया रौशनी से रौशन किया गया है।
क्रिकेट मैच में खेलने वाले छह टीमो की सूची निम्न प्रकार है : जादूगोड़ा यूसिल सीएमडी क्रिकेट ट्रॉफी 2025 में छह टीमें तैयार की गई है। जिसमे जादूगोड़ा मिल टीम के कप्तान मनोज कुमार( तकनीकी निर्देशक) जादूगोड़ा माइंस टीम कप्तान( डॉक्टर संतोष कुमार सत्तपति, सीएमडी)लेखा विभाग टीम कप्तान (वित्त निर्देशक विक्रम केसरी दास) तुरामडीह मिल कप्तान( चंचल मन्ना, एचओडी, तुरामडीह माइंस) तुरामडीह माइंस कप्तान( एम के सिंह) को रखा गया हैं। कार्यकारी निर्देशक एम के सिंह, कंपनी सचिव बी सी गुप्ता, राकेश कुमार( एच ओ डी, पर्सनल) टी के मुखर्जी( एच ओ डी लेखा विभाग)आर के मिश्रा ( एच ओ डी सिविल) प्रभाष रंजन( एच ओ डी, संपदा विभाग) सुप्रीयो सरकार( एच ओ डी स्टोर) समेत एमके स्वेन को भी इस मैच में खास जगह दी गई हैं।
10 साल पहले इस क्रिकेट मैच की हुई थी शुरुआत - जादूगोड़ा में 10 साल पहले यूसिल सीएमडी क्रिकेट मैच की शुरुआत की गई थी।जिसकी पहल तत्कालीन सीएमडी दिवाकर आचार्य ने क्रिकेट मैच खेल कर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। इस परम्परा को आज कम्पनी के कप्तान डॉक्टर सतपति चला रहे हैं , ताकि अधिकारियों के बीच सामाजिक समरसता बनी रहे।
No comments:
Post a Comment