Jamshedpur (Nagendra) रंची में पहले ही रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल और कांटाटोली के इस्टेट प्लाजा में आधार सेवा केंद्र ऑपरेशनल हो चुके हैं, UIDAI के इस पावरफुल मूव से लाखों लोगों की टाइम और पैसे की बचत होगी, खासकर उन रूरल एरिया वालों की, जिन्हें बैंकों या पोस्ट ऑफिस में लिमिटेड टाइम की वजह से स्ट्रगल करना पड़ता था।
झारखंड के आधार कार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज! अब आधार से जुड़े कामों के लिए रांची, धनबाद, या जमशेदपुर की लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। UIDAI ने झारखंड के हर जिले में आधार सेवा केंद्र खोलने का मेगा प्लान रोलआउट किया है। जिला मुख्यालयों में ये सेंटर्स आधार अपडेट, गलतियों में सुधार, और कैंसिल/सस्पेंड आधार जैसे क्रिटिकल कामों को स्मूथ और लोकल लेवल पर हैंडल करेंगे। रंची में पहले ही रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल और कांटाटोली के इस्टेट प्लाजा में आधार सेवा केंद्र ऑपरेशनल हो चुके हैं। UIDAI के इस पावरफुल मूव से लाखों लोगों की टाइम और पैसे की बचत होगी, खासकर उन रूरल एरिया वालों की, जिन्हें बैंकों या पोस्ट ऑफिस में लिमिटेड टाइम की वजह से स्ट्रगल करना पड़ता था।
क्या है खास?-हर जिले में आधार सेवा केंद्र खुलने से लोकल एक्सेस आसान। 7 दिन 24 घंटे सर्विस (वर्किंग आवर्स के हिसाब से), बैंकों की तरह वर्किंग डे की पाबंदी नहीं। सर्विसेज: 18+ उम्र वालों का नया आधार, जन्म तिथि सुधार, नाम/पता अपडेट, कैंसिल/सस्पेंड आधार री-एक्टिवेशन, और बायोमेट्रिक अपडेट।
सुविधा: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और वॉक-इन दोनों ऑप्शंस।
No comments:
Post a Comment