Jamshedpur (Nagendra) कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मरीन ड्राइव रोड़ पर रविवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई है। चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार धू-धू करके जलने लगी और इसके साथ ही ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक कदम मरीन ड्राइव की ओर जा रहा था इसी दौरान कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने के बाद युवक को अंदर से बाहर आने का मौका तक नहीं मिला।
रास्ते से गुजर रहे लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया कि कार के अंदर युवक है और लोग इस दौरान वीडियो बनाते रहे। घटना की सूचना पर कदमा थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कार की चालक सीट पर चालक का शव पड़ा था। शव का केवल अवशेष ही था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment