Jamshedpur (Nagendra) । भारत में कैंसर के 14 लाख नए मामले प्रतिवर्ष दर्ज होते हैं। जागरूकता की कमी के कारण 70 फीसदी मामले देर से पता चलते है जिस कारण पीड़ित मरीज का जीवन संघर्ष काफ़ी बढ़ जाता है । उक्त बातें एमजीएम अस्पताल के पूर्व अधीक्षक एवं शहर के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर अरुण कुमार ने बुजुर्गो की कल्याणकारी संस्था जीवन ज्योति की मानगो डिमना रोड स्थित अविनाश नगर मे आयोजित एक बैठक मे कहीं। बैठक की अध्यक्षता रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा कर रहें थे। डाक्टर अरुण कुमार ने संस्था जीवन ज्योति की सदस्यता ग्रहण करते हुए बुजुर्गो की सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि असाध्य रोग जैसे कैंसर, एड्स, ह्रदय सम्बन्धी, अलजाइमर एवं अन्य गंभीर रोगों मे सरकार काफ़ी मदद कर रही है, बस हमें सरकारी प्रक्रिया के बारे मे जानकारी रखनी होगी। उन्होने कहा है कि इस मामले मे संस्था जीवन ज्योति पीड़ित परिवार को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करेगी। जिसके लिए मो0 नम्बर 9470302083 व 9431180436 मे संपर्क किया जा सकता है।
बैठक मे संस्था जीवन ज्योति के कार्यकारिणी के गठन एवं विस्तार को लेकर गंभीर चर्चा हुई। शहर के अलग अलग क्षेत्रों से प्रतिनिधि नियुक्त करने का निर्णय लिया गया । साथ ही बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रोटी बैंक के चेयरमेन एवं जीवन ज्योति के संस्थापक सदस्य मनोज मिश्रा ने स्थानीय प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि बुजुर्गो के अकेलेपन को दूर करने एवं उन्हें सामाजिक गतिविधियों मे हिस्सा लेने के लिए सामुदायिक भवन या क्लब बनाने की दिशा मे कार्य करने की आवश्यकता है। आज की बैठक मे डाक्टर अरुण कुमार, मनोज मिश्रा, आर बी सहाय, रवि शंकर, रश्मि सिन्हा, ज्योति उपाध्याय, आर के मिश्रा, बी डी तिवारी, लाल बाबू चौधरी, विष्णु लाल, एल बी प्रसाद सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment