Jamshedpur (Nagendra) । एडीएल सोसाईटी के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे वर्तमान कमिटी के सभी सदस्य मौजुद थे। अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने निष्कासित सदस्य के गुरुनाथ राव पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि जांच अधिकारियों को गलत जानकारियां देकर जांच करवाया जिसमे उन्होने हमारे संविधान की प्रतियों को भी गलत तरह से प्रस्तुत करते हुए गुमराह किया है। जिसकी हमने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की है एवं उस जांच के खिलाफ उच्च न्यायलय में अपील दायर कर दी है। चूंकि जिन बिंदुओ का हवाला उस जांच रिपोर्ट में डाला गया है वे सभी हमारे बायलॉज से मेल नहीं खाते। संविधान से बिल्कुल अलग-थलग बातें उस रिपोर्ट में डाले गये हैं। वर्तमान कमिटी ने के० गुरुनाथ राव को बिल्कुल संवैधानिक तरीके से निष्कासित किया है और उनके द्वारा की गई EOGM असंवैधानिक है, जिसका कोई महत्व नहीं है। सोसाईटी के सदस्यों के बीच भ्रम फैला कर चुनाव कराने की घोषणा करना भी गलत है, जिससे के० गुरुनाथ राव आजीवन सदस्यों के बीच पुनः एक बार भ्रम फैलाकर संदेह के घेरे में फंसते दिख रहे हैं। आखिर वे इतनी जल्दी में क्यों चुनाव करा लेना चाहते हैं।
चुनाव करवाना कार्यकारणी कमिटी के सदस्यों के साथ मिलकर मीटिंग करने बाद ही तिथि तय किया जाना चाहिए था। साथ ही चुनाव से एक माह पहले आम सभा करना अनिवार्य है जिसमे आजीवन सदस्यों को सूचित करना पडता है और उस आम सभा में सभी सदस्यों को हमे पिछले तीन वर्षों की पूरी जानकारी दी जानी है कि पिछली कमिटी ने इन तीन वर्षों में कौन कौन से कार्य किये गए , कितना पैसा आया कितना पैसा कौन से कार्य में लगा था। जिसके आधार पर सदस्यों को कहा जाता है कि आने वाले चुनाव में आप जिनसे संतुष्ट हो उनको अपना मत देकर पुनः सेवा का मौका दें। इस तरह एक पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाता है, किंतु गुरुनाथ राव बगैर आम सभा के ही चुनाव की घोषणा करते हुए 15 जुन को चुनाव कराने का असंवैधानिक प्रयास कर रहे हैं , जो संविधान के विपरित है । इस चुनाव संबधित घोषणा को ए० डी० एल० सोसाईटी की वर्तमान कमिटी बिल्कुल खारीज करते हुए अविलंब के० गुरुनाथ राव पर उचित कार्यवाही करेंगी।
अतः आप सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध करती है कि इनके भ्रम में आकर अपना समय बर्बाद नहीं करें, क्योंकि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किसी तरह की सूचना/आदेश कार्यकारिणी को नहीं प्राप्त हुआ है। हमारी वर्तमान कमिटी आम सदस्यों को यह सुचना दे रही है कि सोसाईटी ने वार्षिक आम सभा की तिथि 22 जुन 2025, संध्या 5 बजे रखी है एवं 27 जुलाई 2025 को चुनाव की तिथि तय की है। अतः विधिवत तरीके से चुनाव कराया जा सके। आप सभी का सहयोग हमारे लिए सराहनीय है। यही आप सभी से हमारा निवेदन है । समाज एवं आपसी संबंध हमेशा हम सभी आपस में बनाये रखें। प्रेसवार्ता में वाई० ईश्वर राव के अलावा एका वी० आर०, भूती एम० ,कमल कुमार, पी० प्रकाश राम, मोहन प्रशांत ,कुमार सुत्री शव, एन० राम कृष्णा, के० नागेश नायडू, एस० रमेश, ई० रवि कुमार एवं अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment