Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड प्रदेश भाजपा के दिशा-निर्देश पर जमशेदपुर महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में टिनप्लेट स्थित खालसा क्लब के गुरुनानक वेलफेयर सेंटर सभागार में ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ का आयोजन किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में आयोजित ‘अल्पसंख्यक चौपाल’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं और प्रयास को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम मौजूद रहे। वहीं, मंच पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश सिंह यादव, अनिल सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, रॉकी सिंह, मोहम्मद निसार उपस्थित रहे। चौपाल कार्यक्रम में स्वागत संबोधन करते हुए मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। सरकार के अनेकों योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचा है। पार्टी का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान जरूरतमंदों के लिए राशन कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर भी लगाई गई। जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक चौपाल को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि पहले समाज के गरीब, वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच पाती थीं। लेकिन जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी है, तब से सभी वर्गों के समग्र कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। आज भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। यह परिवर्तन सरकार की नीतियों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र का प्रत्यक्ष प्रमाण है।अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण को भाजपा प्रतिबद्धवहीं, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम ने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही अनेकों जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।
यही कारण है कि अब अल्पसंख्यक समाज का एक बड़ा वर्ग भाजपा की नीतियों और प्रयासों से प्रभावित होकर तेजी से पार्टी से जुड़ रहा है। यह भाजपा की सबको साथ लेकर चलने की नीति की सफलता है। चौपाल कार्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन रॉकी सिंह ने किया। इस दौरान मिली दास, शाहिद खान, मिराज अहमद, फातिमा शाहीन, युवराज सिंह, सूरज सिंह, विकास शर्मा, सुखदेव सिंह, साहेब सिंह, नौशाद खान, चंचल भाटिया, शोएब अख्तर, रहीम खान, गुरदयाल सिंह, दलबीर सिंह, मंजीत सिंह, मंजू, लखबीर सिंह लक्खा, फातिमा शाहीन, किरणदीप कौर रिंकी कौर व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment