Jamshedpur (Nagendra) । कदमा स्थित रामनगर साईं मंदिर का 20वें स्थापना दिवस की शुरुआत 29 जुलाई 2025 की रात सेज आरती से हुई जो 30 जुलाई की देर शाम तक धूमधाम से चलता रहा। इस संदर्भ में जानकारी देते मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य पंडित शेषनाथ गोस्वामी और आईके भारती ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं बाबा स्थापना दिवस का समारोह धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया गया है। उन्होंने बताया कि बाबा की कृपा से दो दिवसीय समारोह में आज सुबह कांकड़ आरती, रूद्राभिषेक, यज्ञ,हवन, मध्यान्ह आरती और खिचड़ी-खीर का भोग प्रसाद का वितरण दोपहर से ही शुरू कर दिया गया था। संध्या 4.00 बजे ढोल-नगाड़े,डीजे,बैंड बाजा, कैसियो, आतिशबाजी और पालकी के साथ भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई।
पालकी शोभायात्रा में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और बुजुर्ग डीजे और बैंड की धुन पर नाचते हुए कदमा के रामनगर से उलियान मेंन रोड से रंकिणी मंदिर और फिर एयरपोर्ट रोड होते हुए पुनः साईं मंदिर में आकर समाप्त हुई। जहां भक्तों ने धूप दीप से बाबा की संध्या आरती की। वहीं रात 8.00 बजें से भजन कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों से देर रात तक श्रद्धालुओं को झुमाए रखा गया।
गणेश वंदना,भोले और माता के भजनों के साथ,शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाल... जैसे भजनों के बीच शंकर भगवान,हनुमान और साईं बाबा के चमत्कारों पर आधारित भजन व नाटक प्रस्तुत किए गए। समारोह को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के पंडित उमेश पाल गोस्वामी, इंद्रजीत भारती, श्रीकांत गिरी, रंजीत गोस्वामी, सत्येंद्र गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, विशाल भारती, गौरव भारती, विकास भारती, प्रकाश भारती, आशीष भारती, शुभम भारती, प्रशांत भारती, साहिल भारती, सागर भारती, निखिल भारती, अमनदीप भाटिया, शिवनाथ, विनोद रजक, बिनोद पाल, राजेश गुप्ता, बंटी, अरूप मजूमदार, पल्लवी,मधु, ज्योति गोस्वामी, संजना भारती, शिवा, बिट्टू सहित अन्य कई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment