Jamshedpur (Nagendra) । इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ‘अस्मिता’ का प्रथम इंस्टॉलेशन समारोह 26 जुलाई 2025 को यूनाइटेड क्लब, बोर्ड हॉल में संपन्न हुआ। यह क्लब 17 नवम्बर 2024 को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती अलकानंदा बक्शी जी के कार्यकाल में, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा गठित किया गया था। प्रारंभ से ही यह क्लब वरिष्ठ सदस्य श्रीमती सारिका सिंह के संरक्षण में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। समारोह के मुख्य अतिथि एसी मेंबर श्रीमती अलकानंदा बक्शी थीं, जिन्होंने क्लब की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती रिपा दत्ता, सचिव श्रीमती सुनीता सेठ, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम अरोड़ा, आईएसओ श्रीमती पुष्पा सिंह तथा संपादिका श्रीमती अंजुला सिंह को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर एक नए सदस्य का भी क्लब में इंडक्शन किया गया।
समस्त कार्यक्रम का कुशल संचालन एमओसी श्रीमती सारिका सिंह द्वारा किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी श्रीमती निभा मिश्रा, पीडीसी श्रीमती अरुणा तनेजा एवं सीजीआर श्रीमती नविता प्रसाद की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। अतिथि के रूप में भरत सिंह, डॉ. मंजु रानी सिंह, श्रीमती उर्वशी वर्मा, श्रीमती मधुमिता सान्याल उपस्थित रहे।
साथ ही विभिन्न इनर व्हील क्लबों की अध्यक्षा श्रीमती मीना मुखर्जी, श्रीमती एग्नेस बॉयल तथा क्लब की सदस्याएं जैसे श्रीमती अलका जायसवाल, उन्नति जायसवाल, ऋतिका, अपूर्व दत्ता, अनुभा दत्ता आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के माध्यम से क्लब ने अपने भावी सामाजिक सेवाओं की दिशा को स्पष्ट किया और सेवा, स्नेह एवं समर्पण की भावना के साथ एक नई शुरुआत की।
No comments:
Post a Comment