Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur बाराद्वारी सड़क की बदहाली पर विधायक पूर्णिमा साहू का फूटा गुस्सा, 7 अगस्त तक सुसज्जित डिवाइडर निर्माण का दिया अल्टीमेटम MLA Purnima Sahu got angry on the bad condition of Baradwari road, gave ultimatum to construct a well-equipped divider by 7th August

 


Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को बाराद्वारी स्थित श्रेष्ठम से जानकी भवन तक की मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति और बीच सड़क पर बांस-बल्ली से बनाए गए अस्थायी डिवाइडर को लेकर सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की बदहाली और ट्रैफिक व्यवस्था की लापरवाही पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन व टाटा स्टील यूआईएसएल को दो टूक चेतावनी दी और कहा कि 7 अगस्त तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो 8 अगस्त को वे स्वयं आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगी। निरीक्षण के दौरान टाटा स्टील यूआईएसएल रोड डिवीजन के हेड, साकची ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और सीतारामडेरा थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी। मौके पर ही विधायक पूर्णिमा साहू ने टेलीफोन पर टाटा स्टील यूआईएसएल के जीएम और ट्रैफिक डीएसपी से बात की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसमें अब और समय नहीं दिया जा सकता है। 



विधायक ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और टाटा स्टील प्रबंधन को लिखित रूप से अवगत करा चुकी हैं। सड़क निर्माण के लिए टाटा स्टील यूआईएसल से वार्ता भी हुई, लेकिन बारिश की बात बताकर देरी की जा रही है। विधायक पूर्णिमा साहू ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 अगस्त तक बांस-बल्ली से बना अस्थायी डिवाइडर हटाकर, सुसज्जित और स्थायी डिवाइडर बनना चाहिए। साथ ही सड़क पर बने गहरे गड्ढों की मरम्मत, टूटे नालों की सफाई एवं समतलीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए। कहा कि विधानसभा सत्र के समाप्त होने पर 8 अगस्त को दोबारा निरीक्षण करने आएंगी और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे स्वयं सड़क पर उतरकर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, अमित अग्रवाल, अरुण मिश्रा, मुरारी गोयल, मिथिलेश साव, दिलीप पासवान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template