Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न – सदस्यता विस्तार, संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण एवं आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार-विमर्श Red Cross Society meeting concluded – Discussion on important plans related to membership expansion, structural strengthening and disaster management

 


Jamshedpur (Nagendra) । सरायकेला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं विधायक  दशरथ गागराई की गरिमामयी उपस्थिति में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सोसाइटी के सशक्तीकरण, आपदा प्रबंधन, जनसहयोग एवं सेवा विस्तार से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने रेड क्रॉस की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सदस्य संख्या में वृद्धि, प्रभावशाली संचालन तथा व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को ठोस कार्ययोजना के साथ कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक  दशरथ गागराई ने रेड क्रॉस के जनहितकारी प्रयासों की सराहना करते हुए आपातकालीन परिस्थितियों हेतु एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की।


बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय एवं दिशा-निर्देश पारित किए गए : 

मुख्य निर्णय एवं योजनाएँ:

1. रेड क्रॉस के लिए स्थायी कार्यालय भवन की स्थापना हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

2. आदित्यपुर के आइडा क्षेत्र में रेड क्रॉस कैंप कार्यालय को पुनः सक्रिय किया जाएगा।

3. सभी शैक्षणिक संस्थानों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

4. जिला स्तरीय CSR बैठकों में रेड क्रॉस टीम की सहभागिता अनिवार्य की जाएगी।

5. हर प्रखंड, नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

6. सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में मॉक ड्रिल आयोजित कर आपदा से निपटने की तैयारी को सशक्त किया जाएगा।

7. जिला आपदा प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिसमें रेड क्रॉस की भूमिका स्पष्ट रूप से निर्धारित होगी।

8. जूनियर रेड क्रॉस एवं यूथ रेड क्रॉस यूनिट्स की स्थापना प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में की जाएगी।

9. जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन योजना इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा तैयार की जाएगी।

10. आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप समूह का निर्माण किया जाएगा, जिससे समन्वय एवं त्वरित संचार सुनिश्चित हो सके।

11. औद्योगिक सुरक्षा हेतु विशेष योजना एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और समुचित प्रतिक्रिया संभव हो। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि रेड क्रॉस की कार्यक्षमता को जन-जन तक पहुँचाने हेतु सक्रिय सदस्यता अभियान एवं सामुदायिक जुड़ाव को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बैठक जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी की संरचनात्मक मजबूती, सेवा विस्तार तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रभावी कार्यनीति के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।



बैठक में आर. के. सिन्हा (अध्यक्ष, रेड क्रॉस), ओम प्रकाश, विश्वनाथ पाढ़ीहारी, संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, मनोज चौधरी, सुमित चौधरी, राघव कुमार, स्वेता कुमारी, गौर महतो एवं रेड क्रॉस के सचिव दया शंकर मिश्रा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template