Jamshedpur (Nagendra) । श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव सेवा संघ द्वारा 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य भजन संध्या समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्ष संघ के लिए विशेष है क्योंकि यह आयोजन इस साल अपना 25 वां वर्ष (रजत जयंती वर्ष) मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि आयोजन की तैयारी हेतु शुक्रवार को साकची कालीमाटी रोड स्थित संघ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें मंच सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, दर्शक प्रबंधन सहित तमाम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। भजन संध्या शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगी। इस अवसर पर देश के लोकप्रिय भजन सम्राट मनोज तिवारी अपनी मंडली के साथ शिव भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में कोल्हान क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. पिछले 24 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस मंच ने अब तक कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी, अनूप जलोटा, लखबीर सिंह लक्खा, कल्पना पटवारी, भरत शर्मा व्यास, पवन सिंह, कन्हैया मित्तल और देवी जैसे देश के ख्यातिप्राप्त कलाकार भक्ति प्रस्तुति दे चुके हैं। संघ की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा-प्रसाद की व्यवस्था की गई है। समूचे आयोजन स्थल को विद्युत साज-सज्जा से जगमगाया जाएगा और विशेष आकर्षण के रूप में बाबा बर्फानी की झांकी भी भक्तों के दर्शन हेतु सजाई जाएगी। पूरा वातावरण ‘हर-हर महादेव’ की गूंज के साथ शिवमय और भक्तिरस में डूबा रहेगा। हर-हर महादेव सेवा संघ शहरवासियों व श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर में भाग लेने और बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने की मंगल अपील करता है।
बैठक में बृजभूषण सिंह, जितेन्द्र चावला, हरविंदर चटवाल मंटू, सुखविंदर सिंह निक्कू, जसवंत सिंह भोमा, राजू मारवाह, बलवीर सिंह बाउ, महेंद्र सिंह, धनुर्धर त्रिपाठी, बिपिन शुक्ला, संदीप कुमार सिंह, पंकज वर्मा,अखिलेश पाण्डेय, जयंती रमन, बिट्टू तिवारी, केशव तिवारी, राघवेंद्र शर्मा,राजपति देवी आदि ने अपने अपने विचार रखे एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया। भजन गायक कृष्णमूर्ति ने शिव महिमा का मनमोहक भजन गाया. मौके पर जयंती रमन, योगेश शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, बंटी सिंह, बिट्टू तिवारी, गोपीकांत, नीरू सिंह, रितिका श्रीवास्तव, लख्खी कौर, सीमा शर्मा, डी मनी, रिंकू दुबे, ममता पुष्टि, ममता साहा, महालक्ष्मी देवी, चंदना रानी, सुलोचना देवी, पिंकी प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment