Jamshedpur (Nagendra) । पवित्र श्रावण मास के अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा भव्य सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान पूजा , आचार्य मुन्ना पाण्डेय जी द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में अजय पाण्डेय (मुख्य वित्तीय पदाधिकारी, नुवुको कंपनी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव से सामूहिक प्रार्थना की गई उन महानुभावों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, जो हाल ही में गायत्री परिवार से स्वर्ग सिधार गए।
साथ ही गंभीर रूप से अस्वस्थ लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उनके उन्नत जीवन हेतु भी मंगलकामना की गई। भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत इस आयोजन में गायत्री परिवार के बड़ी संख्या में परिजन, भाई-बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में पुष्पेंद्र, संतोष श्रीवास्तव, शंकर, प्रशांत, राजा, बासुदेव के साथ-साथ नवयुगदल एवं प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment