Jamshedpur (Nagendra) । जीवन ज्योति संस्था के द्वारा हर रविवार को बुजुर्गो का निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की जा रही है । उक्त बातें जीवन ज्योति के महासचिव एवं रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने शंकोसाईं रोड नंबर 5 मे जीवन ज्योति द्वारा संचालित साप्ताहिक स्वास्थ्य जाँच शिविर मे कही । उन्होंने बताया कि हर रविवार को संस्था द्वारा बुजुर्गो की सेवा मे शहर के अलग अलग विभिन्न क्षेत्रों मे स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करके बुजुर्गो का निःशुल्क ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर सहित वजन की जाँच की जा रहीं है । इसे लेकर बुजुर्गो मे काफी उत्साह है और वे बढ़ चढ़ के हिस्सा भी लें रहें है । आज के शिविर मे 187 बुजुर्गो का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जाँच की गयी और उन्हें तुरंत रिपोर्ट भी सौपा गया। मनोज मिश्रा ने बताया कि साप्ताहिक संचालित स्वास्थ्य जाँच शिविर शंकोसाईं सहित भुइयाडीह एवं बर्मामाइंस भी सक्रिय रूप से कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि जिले मे लगभग 4 लाख से अधिक बुजुर्गो की संख्या है, जिसके सेहत को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जीवन ज्योति इसी दिशा मे लगातार कार्य कर रही है । शीघ्र ही पुरे शहर मे स्वास्थ्य जाँच शिविर की संख्या बढ़ाई जाएगी और हर माह के अंतिम रविवार को सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जायेगा । जिसमे विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ली जाएगी तथा बुजुर्गो का सम्पूर्ण ईलाज किया जायेगा । मनोज मिश्रा ने शहर के सभी चिकित्स्कों एवं चिकित्स्कों की संस्था आईएमए से अनुरोध किया है कि माह मे एक बार जीवन ज्योति के माध्यम से चिकित्सक अपनी सेवा बुजुर्गो को समर्पित करें।
कार्यक्रम मे संस्था के उपाध्यक्ष आर बी सहाय ने बताया कि जीवन ज्योति के हेल्पलाइन नंबर पर लगातार घरेलू हिंसा के शिकार बुजुर्गो की शिकायते मिल रहीं है । संस्था जहाँ एक ओर अपने टास्क फ़ोर्स के माध्यम से उन शिकायतों पर न्यायिक कार्यवाही कर रहा है तो वहीँ स्वास्थ्य जाँच शिविर के माध्यम से उन्हें निःशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश भी कर रहा है । उन्होंने बुजुर्गो से जीवन ज्योति मे जुड़ने की अपील की है । आज के स्वास्थ्य जाँच शिविर मे मनोज मिश्रा, आर बी सहाय के साथ जाँच टीम मे शुभश्री दत्ता, विष्णु लाल, एल बी प्रसाद, जीतेन्द्र राय, लाल बाबू चौधरी, बी के दास, विजय शर्मा, रवि शंकर सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment