Upgrade Jharkhand News. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार (RKSM) जमशेदपुर के बैनर तले 21 शिव भक्तों का जत्था बाबा नगरी रवाना हुए। लगातार पिछले कई वर्षों से यह जत्था राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार (RKSM) के बैनर तले देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए बाबा नगरी देवघर कों जाते है। RKSM के राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत बर्मन एवं RKSM जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा जत्थे का नेतृत्व करते हुए बस से बाबानगरी के लिए रवाना हुए। मंगलवार सुबह 7:00 बजे सभी शिव भक्त कदमा कार्यालय में एकत्रित हुए।
जहाँ से सभी शिव भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए एक साथ बाबा बैद्यनाथ धाम को रवाना हुए.एवं प्रमुख महोदय के द्वारा यात्रा के दौरान आदर्श प्रस्तुत करने एवं जरूरतमंदो की सहायता करने की नसीहत दी एवं RKSM के सभी सदस्यों ने तमाम तैयारी के साथ बाबाधाम रवाना हुए। खाने-पीने के वस्तुएँ,प्रर्याप्त बोतलबंद पानी,फल, बिस्किट समेत तमाम जरुरी सामान आदि भी साथ ले गए।
सूत्रों ने बताया की सभी शिव भक्त शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ धाम से जलाभिषेक करने के बाद बासुकीनाथ,तारापीठ होते हुए वापस जमशेदपुर लौटेंगे। इस जत्था में RKSM राष्ट्रीय प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन,राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बर्मन,झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मनोज बर्मन,जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुजीत वर्मा,धनबाद जिला अध्यक्ष सरोज वर्मा,शंकर लाल,उदय वर्मा,अनमोल वर्मा,अशोक वर्मा,जगदीप वर्मा,सुनील वर्मा,देव प्रसाद वर्मा,राजेश वर्मा, दिलीप वर्मा,संजीव वर्मा,राज बर्मन,अनिल वर्मा,मनोज वर्मा,माखन लाल स्वर्णकार शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment