Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai फरहान अख्तर की '120 बहादुर' -10°C तापमान में हुई शूट, 14,000 फीट ऊंचाई पर रची बहादुरी की कहानी Farhan Akhtar's '120 Bahadur' was shot in -10°C temperature, a story of bravery created at an altitude of 14,000 feet

 


Mumbai (Chirag) 120 बहादुर को लेकर जो उत्सुकता है वो लगातार बढ़ती जा रही है। खबरों की मानें तो इसका टीज़र वॉर 2 के साथ अटैच किया जाएगा और इसे आधिकारिक तौर पर अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज़ किया जाएगा। फैन्स को इस बार फरहान अख्तर को वॉर ज़ॉनर में एक्टर के तौर पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार है और यही वजह है कि फिल्म को लेकर माहौल और भी ज़्यादा गर्म हो गया है। 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) की ज़िंदगी से प्रेरित है। ये फिल्म 1962 की रेजांग ला की लड़ाई पर बनी है, जहां 120 भारतीय जवानों ने हज़ारों दुश्मनों के सामने हार नहीं मानी और लद्दाख की रक्षा के लिए अपनी हिम्मत की हर हद पार कर दी।



कहानी की सच्चाई और भव्यता को सही तरीके से दिखाने के लिए टीम ने लद्दाख की ऊंची और बेहद कठिन जगहों पर शूटिंग की, जहां हालात काफी मुश्किल थे। एक इंडस्ट्री सूत्र ने बताया, “टीम ने करीब 14,000 फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में शूट किया, जहां तापमान कई बार माइनस 5 से लेकर माइनस 10 डिग्री तक चला जाता था। मकसद था कि इस कहानी को पूरी सच्चाई और इमानदारी के साथ दिखाया जाए, और इसमें फरहान ने पूरी तरह खुद को झोंक दिया शरीर से, दिमाग से और दिल से।”



फरहान अख्तर, जो फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) का किरदार निभा रहे हैं, ने इस भूमिका के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया, उन्होंने मिलिट्री स्टाइल ट्रेनिंग ली और ऊंचाई वाले इलाकों में खुद को ढालने के लिए खास तैयारी भी की। शानदार विजुअल्स, सादगी भरा अंदाज़ और गहरी देशभक्ति के साथ, 120 बहादुर को एक्सेल एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी और खास फिल्मों में से एक माना जा रहा है। इसमें बड़े पैमाने पर वॉर एक्शन के साथ इमोशनल गहराई भी है, और इसका मकसद है भारतीय सेना के इतिहास के एक बेहद खास अध्याय को ज़िंदा करना।



120 बहादुर का डायरेक्शन किया है रज़नीश 'रेज़ी' घई ने और इसे प्रोड्यूस किया है रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैपी स्टूडियोज) ने। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template