Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur बोल बम के जयकारे से गूंजा सिदगोड़ा सूर्यधाम, शिवभक्तों के संग पैदल जल लेकर सूर्यधाम शिवालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास , मनमोहक झांकी, पुष्पवर्षा एवं विशाल शिवलिंग ने सबको किया आकर्षित Sidgora Surya Dham reverberated with the chants of Bol Bam, former Chief Minister Raghubar Das reached Surya Dham Shivalaya carrying water on foot along with Shiva devotees, the captivating tableau, flower shower and huge Shivaling attracted everyone

 


Jamshedpur (Nagendra) । सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा द्वारा पवित्र श्रावण माह के तृतीय सोमवारी पर जलाभिषेक यात्रा पूरे धूमधाम, भक्तिभाव एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बारीडीह हरि मंदिर मैदान से सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र गंगाजल को लेकर भक्तिमय संगीत, मनोरम झांकी, घोड़े, बैंड-बाजा और पुष्पवर्षा के बीच पैदल यात्रा कर सूर्यधाम शिवालय में जलाभिषेक कर आशीष प्राप्त किया। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास पैदल नंगे पाव यात्रा कर सूर्यधाम शिवालय में बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर समेत सम्पूर्ण झारखंडवासियों के सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली की कामना की। इससे पहले, बारीडीह हरि मंदिर मैदान में 11 सदस्यीय पंडितों के समूह द्वारा पवित्र गंगाजल के जलाभिषेक का संकल्प कराया गया। यात्रा में शामिल महिलाओं ने गेरुवा वस्त्र तो पुरुषों ने गेरुवा गमछा के साथ हाथों में केसरिया ध्वज लेकर यात्रा की शोभा बढ़ायी। प्रातः काल से ही बारीडीह हरि मंदिर मैदान में हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष सुनाई देने लगे थे।


हजारों की संख्या में कतारबद्ध महिलाएं, बुर्जुग, बच्चे बाबा भोलेनाथ के शीघ्र दर्शन को उत्साहित थे। भारी भीड़ को देखते हुए सूर्य मंदिर समिति द्वारा पूरे यात्रा को बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित रूप दिया गया था। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर में बड़े पंखे और पूरे रास्ते में जगह-जगह शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। जलाभिषेक यात्रा के दौरान कई स्थानों पर की गई सुंदर पुष्पवर्षा श्रद्धालुओं को उत्साहित कर रही थी। प्रातः 8:30 बजे से दोपहर तक श्रद्धालुओं ने बाबा बैधनाथ धाम की तर्ज पर बने अरघा के माध्यम से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं के व्यवस्थित जलार्पण एवं सहयोग हेतु 200 सूर्यधाम सेवक के संग प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं, यात्रा में एम्बुलेंस के साथ कई जगहों पर मेडिकल सहायता कैम्प लगाए गए थे। भव्य जलाभिषेक यात्रा में शामिल रहे पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने सभी को पवित्र श्रावण माह के तृतीय सोमवारी पर शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने लौहनगरी की जनता के साथ देवी स्वरूपा नारी शक्ति के प्रति विशेष आभार जताया। 


उन्होंने कहा कि सूर्यधाम के जलाभिषेक यात्रा में आध्यात्म, भक्ति और एकता का विहंगम दृश्य देखने मिला जो अकल्पनीय है। पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक वर्ष होने वाले यात्रा में हजारों माताएं-बहनें, पुरुष एवं युवाओं के बोल बम के जयकारे और उत्साह से जो भक्तिरस का प्रवाह हुआ है, वो बहुत ही अद्भुत और अविस्मरणीय है। इसके साथ ही, उन्होंने सुल्तानगंज के पवित्र गंगाजल से भोलेनाथ के जलाभिषेक करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहर के धर्मप्रेमी जो बाबा भोलेनाथ को सुल्तानगंज के पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक नही कर पाते हैं, उन सभी के लिए मंदिर समिति की ओर से की गई व्यवस्था बहुत ही सफल रही। कहा कि शिव की भक्ति में ही शक्ति है, और आज की जलाभिषेक यात्रा इसी भक्तिभाव, श्रद्धा और ऊर्जा से ओतप्रोत रही। वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सूर्यधाम में उमड़े श्रद्धालुओं के सैलाब ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने जलाभिषेक यात्रा को सफल बनाने में सूर्य मंदिर समिति, भाजपा कार्यकर्ता एवं सामाजिक संस्था समेत सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। 


25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण- जलाभिषेक के पश्चात 25 हजार से अधिक श्रद्धलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति की ओर से सोन मंडप परिसर में प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 20 काउंटर पर प्रसाद तो 15 काउंटर पर पानी की व्यवस्था थी। महिलाओं के लिए अलग काउंटर पर प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी। प्रसाद के रूप में खिचड़ी, सब्जी, खीर परोसा गया । जलाभिषेक यात्रा में मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, रूबी झा, शशिकांत सिंह, बोलटू सरकार, कृष्णमोहन सिंह, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह, टुनटुन सिंह, खेमलाल चौधरी, कल्याणी शरण, अमित अग्रवाल, पप्पू उपाध्याय, जीवन साहु, सूरज सिंह, युवराज सिंह, विकास शर्मा, बबलू गोप, प्रोबिर चटर्जी राणा, रंजीत सिंह, रमेश नाग, कौस्तव रॉय, अभिमन्यु सिंह चौहान, कुमार अभिषेक, श्रीराम प्रसाद, पप्पू मिश्रा, संतोष ठाकुर, अशोक सामंत, अमिश अग्रवाल, कुमार संदेश, सुधा यादव, उर्मिला दास, बिमला साहू, संजना साहू, शीलू साहू, रूपा देवी, मधु तांती, मीरा झा, प्रभा देवी, तृप्ति दास, लक्खी कौर, सुनीता यादव, प्रमिला साहू, रामदुलारी देवी, लक्ष्मी यादव, पार्वती जायसवाल, हेमा साहू,साकेत कुमार समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template