Jamshedpur (Nagendra) । श्री राणी सती सत्संग समिति, जुगसलाई द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर श्री रानी सती दादी जी का सिंधारा-तीज उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। यह समिति का 24वां वार्षिक आयोजन था, जो जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित दादी मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन और राणी सती दादी जी के श्रृंगार व पूजन से हुई, जिसे मंदिर के पुजारी बिमल पांडे द्वारा संपन्न किया गया। पूजन में समिति के सदस्य दिलीप कुमार अग्रवाल एवं अजय कुमार अग्रवाल सपत्नी शामिल हुए। शहर की प्रसिद्ध भजन गायिका सुनीता भारद्वाज और गोविंद भारद्वाज एंड टीम ने गजनान आओ पधारो म्हारे आंगन... भजन से भजनों का शुभारंभ किया।
महिलाओं ने दादी जी के भजनों पर नृत्य किया और सावन के गीतों के साथ मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव और झूला उत्सव का आनंद लिया। समिति के कलकार पारस भारद्वाज, अदिति भारद्वाज, बैजनाथ शर्मा, सुधीर शर्मा और जगदीश शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे। कलाकारों ने आओ ना आओ ना आओ ना आज हमारे घर आओ ना...., सावन सुरंगो जोर को कोई झूले सती मां झूलो ालायो है..., तेरा किसने किया सिंगार मावडी..., सिंधारौ करवाले दादी जी आयौ तीजा को त्योहार..., थारी खुब कर श्रृंगार थे दादी जी आओ आज.... आदि भजनो की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया।
समिति अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और संयोजक कमल अग्रवाल ने बताया कि यह पर्व राजस्थान की पारंपरिक तीज-संस्कृति को समर्पित है, जिसमें महिलाएं देवी पार्वती से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों और महिला समिति ने सक्रिय भागीदारी निभाई और दादी जी के भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। इसे सफल बनाने में श्री राणी सती सत्संग समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment