Jamshedpur (Nagendra) । साकची बाजार शिव मंदिर में श्री श्याम परिवार की महिलाओं द्धारा बाबा श्याम का सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बाबा श्याम को नवीन वस्त्र पहनाए गए और पंचमेवा सहित लजीज व्यंजन का भोग लगाया गया। रंग-बिरंगी परिधानों में शामिल महिलाओं ने बाबा श्याम के भजनों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही हाउजी, लकी ड्रॉ, बाबा का खजाना, महिलाओं द्वारा नृत्य, सरप्राइज गिफ्ट, सावन क्वीन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबा श्याम के साथ ही भोले बाबा का भी भव्य दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में शामिल लगभग 400 महिलाओं ने झूले का भी आनंद लिया। सभी महिलाओं ने कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर अतिथि के रूप में समाजसेविका सुधा गुप्ता उपस्थिति थी। इसे सफल बनाने में प्रमुख रूप से उमा चेतानी, निशा सिंघल, सुशीला संघी, नेहा अग्रवाल, निधि मोदी, मनीषा अग्रवाल, ममता अग्रवाल टेल्को, मिनि शाह, बबली शाह, खुशबू कावटिया, अनीता अग्रवाल, श्रुति शाह, सीमा चेतानी, रंजू चेतानी, राखी शर्मा, संगीता शर्मा सहित साकची बाजार शिव मंदिर कमिटी का विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment