Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai KGF और सलार के मेकर्स ने जानें क्यों कंतारा को बताया अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म Know why the makers of KGF and Salaar called Kantara their biggest film till date

 


  • मेकर्स ने KGF और सलार को नहीं बल्कि कंतारा को बताया अपनी सबसे एंबिशियस फिल्म!

Mumbai  (Chirag) राजकुमार, केजीएफ, सलार और कंतारा जैसी बड़ी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले होम्बले फिल्म्स ने आज 'कंतारा चैप्टर 1' का मोस्ट अवेटेड मेकिंग वीडियो रिलीज कर दिया, जिसमें दर्शकों को फिल्म के भव्य पैमाने और उसके पीछे की मेहनत की शानदार झलक देखने मिली है। करीब 250 दिनों की शूटिंग और तीन साल की लगातार मेहनत के बाद इस वीडियो को रैप-अप सेलिब्रेशन के तौर पर रिलीज किया गया है। हजारों लोगों की टीम ने हर चरण में बिना थके काम किया और ये मेकिंग वीडियो एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की कहानी कहने की लगन और बारीकी को सलाम करता है।



ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर 'कंतारा: चैप्टर 1' के रैप-अप का ऐलान किया। उन्होंने पूरी जर्नी का बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए इस शानदार, दिव्य और कमाल की सिनेमाई दुनिया की झलक दिखाई। साथ ही कैप्शन में लिखा —

"रैप अप… सफर की शुरुआत पेश है — मेकिंग की एक झलक। सेटिंग्स में जाएं → ऑडियो ट्रैक → अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।  हमारे लिए एक खास सफर रहा है, जो हमारी संस्कृति से जुड़ा है। इसे बनाने में हमने दिल से मेहनत की और पूरी टीम ने मिलकर काम किया। अब इंतजार है आप सभी से 2 अक्टूबर को थिएटर में मिलने का, जब ये कहानी बड़े पर्दे पर पूरी दुनिया के सामने आएगी। 🔥"



फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर विजय किरगंदूर ने कहा, “'कंतारा: चैप्टर 1' अब तक का हमारा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और इसके पीछे कई वजहें हैं। शूटिंग के दिनों की संख्या से लेकर इतनी बड़ी टीम के साथ काम करना, ये सब अब तक हमने जितना किया है, उससे कहीं ज्यादा है। लेकिन इससे भी ज्यादा ये फिल्म हमारे दिल के बेहद करीब है। ये वही सिनेमा है, जिसका सपना हमने हमेशा देखा था। होम्बले में हमारी सोच हमेशा यही रही है कि भारतीय सांस्कृतिक जड़ों को कहानी के जरिए जिंदा किया जाए। हम हमेशा से ऐसा कुछ बनाना चाहते थे, जो इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व महसूस कराए।”


‘कंतारा चैप्टर 1’ होम्बले फिल्म्स के सबसे बड़े और खास प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म के पीछे जो क्रिएटिव टीम है, उसमें म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनिश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनीश बंगलान शामिल हैं, जिनकी मेहनत ने इस फिल्म की जबरदस्त विजुअल और इमोशनल कहानी को आकार दिया है। 2 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और इंग्लिश में लॉन्च होगी, जिससे ये अलग-अलग भाषाओं और इलाकों के दर्शकों तक पहुंचेगी और साथ ही अपनी सांस्कृतिक जड़ों से भी जुड़ी रहेगी। ‘कंतारा चैप्टर 1’ के  साथ होम्बले फिल्म्स फिर से भारतीय सिनेमा की हदें आगे बढ़ा रहा है और ऐसा अनुभव देने का वादा कर रहा है, जो लोककथाओं, आस्था और बेहतरीन सिनेमा की कहानी दिखाएगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template