Upgrade Jharkhand News. आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक के पास बने आयडा पार्क री- डेवलपमेंट के साथ खस्ताहाल हुए पार्क के स्थान पर मॉडर्न पार्क निर्माण की मांग को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में शनिवार को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़ियाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि बीते दिनों ज़ियाड़ा पार्क के री-डिवेलपमेंट को लेकर पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्थल निरीक्षण कर एवं भ्रमण कर पार्क के खस्ताहाल वस्तुस्थिति से अवगत हुए थे। जिसके बाद इन्होंने पार्क री-डेवलपमेंट की मांग की थी। इसी के तहत ज़ियाड़ा क्षेत्रीय निदेशक से मुलाकात कर उन्होंने विस्तारपूर्वक पार्क के री-डिवेलपमेंट योजना पर चर्चा की। पुरेन्द्र ने बताया कि दिवंगत दिशोम गुरु शिबु सोरेन के नाम यह पार्क समर्पित हो जहाँ, शिबु सोरेन जी की आदमकद भव्य प्रतिमा भी स्थापित हो।
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दिवंगत शिबू सोरेन के नाम यह पार्क कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े और आधुनिक पार्क में शामिल हो जहां गुरुजी के जीवनी को भी आदिवासी कलाकृतियों के माध्यम से बखूबी दर्शाया जाए। उन्होंने बताया कि पार्क री-डिवेलपमेंट किया जाता है और आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति को जियाडा द्वारा अनापत्ति दिया जाता है तो दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की भव्य प्रतिमा को आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति आपसी सहयोग कर स्थापित करने को इच्छुक है।
-पार्क री-डिवेलपमेंट होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा-पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर के हृदय स्थल आकाशवाणी चौक पर मॉडर्न पार्क का निर्माण होता है तो यह विकास को नया आयाम देगा। उन्होंने बताया कि आदित्यपुर आने और जाने वाले लोगों को यह पॉर्क आकर्षित करेगा। कोल्हान के लिए यह एक नायाब तोहफा होगा, जो पूरे झारखंड समेत आसपास के क्षेत्रों के सैलानियों को भी आकर्षित करेगा। निश्चित तौर पर ऐसा होता है तो पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पुरेन्द्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति प्रतिनिधिमंडल के मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद ज़ियाड़ा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि योजना पर गंभीरता पूर्वक विचार -विमर्श कर योजना को अमली जामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अरविंद तिवारी, एसएन यादव, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, सत्येंद्र प्रभात, देव प्रकाश, राजद युवा जिला अध्यक्ष उदित यादव, प्रभाष कुमार झा, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, अश्वनी कुमार सिंह यादव, सिमरन मेहरा, संतोष कुमार सिंह, मिथिलेश झा, विमल दास, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment