Upgrade Jharkhand News. स्वदेशी जागरण मंच के सरायकेला खरसावां जिला के संयोजक अजीत सिंह के नेतृत्व में दुर्गा पूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चौक होते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा तक विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार रैली निकाला गया। रैली में विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो, बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करो, तुर्की बॉयकॉट, एमाजॉन बॉयकॉट, का नारे लगाए गए।
इस मौके पर प्रांत विचार विभाग प्रमुख जटाशंकर पांडे जी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाने से हमारे देश के अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा बल्कि देशवासियों का स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन खरीद बिक्री एवं उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। भारतीय लोगों का विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता खत्म होगी और देश जल्द ही विश्व की तीसरी शीर्ष अर्थव्यवस्था होगी। रैली के बाद लोगों और दुकानदारों को सिर्फ स्वदेशी वस्तु ही खरीदने और बिक्री करने की अपील की गई। इसके तहत देश के व्यापारी अभी से दुर्गा पूजा, दीपावली एवं अन्य पर्व त्यौहार को देखते हुए स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण शुरू कर दे तो आने वाले दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे पर्व में विदेशी वस्तुओं की आयात बंद हो जाएगी।
इससे अपने देश की आर्थिक विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर स्वदेशी जागरण प्रांत विचार विभाग प्रमुख जटाशंकर पांडे, विभाग संयोजक राज कुमार साह,प्रांत चिकित्सा प्रमुख डॉ अनिल राय,रमेश कुमार, जिला पर्यावरण प्रमुख रश्मि साहू,रमेश हांसदा,जगदेव सिंह,बलराम प्रधान,अमित सिंहदेव, विवेक कुमार, राहुल सिंह, मानव प्लाजा,जितेंद्र सिंह, अर्पित यादव, राजन साव, प्रमोद सिंह,मनीष मुखर्जी,बाबू मिश्रा,अमरजीत सिंह,आदर्श दुबे,सुनील मिश्रा,रोहित तिवारी,कन्हैया सिंह, अभिजीत दास के समेत काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment