Upgrade Jharkhand News. आसनबनी पंचायत के आसनबनी गांव के समीप एनएच 33 किनारे स्थित पारम्परिक जाँताल पूजा स्थल को लेकर उपजा विवाद रविवार को प्रशासन और ग्रामीणों की सजगता से शांतिपूर्वक टल गया। सूत्रों के अनुसार, गांव के एक वर्ग द्वारा पूजा स्थल पर शुद्धिकरण अनुष्ठान आयोजित करने की तैयारी थी, लेकिन ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए स्पष्ट कहा कि हमारा धार्मिक स्थल पहले से ही सुरक्षित और पवित्र है, किसी प्रकार के शुद्धिकरण की आवश्यकता नहीं है।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि कुछ लोग जिनमें भूषण पहाड़िया, गुरुचरण कर्मकार और शुकलाल पहाड़िया धार्मिक स्थल के नाम पर निजी स्वार्थ साधने और गांव की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं बिरीगोड़ा निवासी दिलीप महतो ने कहा कि धार्मिक स्थल को व्यक्तिगत विवाद का अड्डा बनाना निंदनीय है। यह सब पैसों के लिए किया जा रहा है। गांव की महिला प्रतिनिधि रश्मि मांझी ने सोशल मीडिया पर गांव की छवि खराब करने की साजिश पर नाराज़गी जताई और अपील किया कि बिना पुष्टि के भ्रामक खबरें न फैलाई जाएं।
इस दौरान चांडिल अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो वरीय दंडाधिकारी के रूप में मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों की एकजुटता तथा प्रशासनिक सहयोग की सराहना की। ग्रामीणों ने भी अनुमंडल प्रशासन का आभार व्यक्त किया कि उनकी तत्परता से गांव में सामाजिक सद्भावना बचा गया एवं सौहार्द और शांति बनी रही।
No comments:
Post a Comment