Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chandil नरसिंह इस्पात कंपनी पर मजदूरों का फूटा गुस्सा Workers' anger erupted against Narasimha Steel Company

 


  • मजदूरी दर बढ़ाने के साथ अन्य सुविधा देने के मांग पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन 

Upgrade Jharkhand News. चांडिल प्रखंड के चौका थाना क्षेत्र स्थित नरसिंह इस्पात कंपनी के कार्यशैली पर रविवार को मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा। करीब दो सौ मजदूर एकजुट होकर बैठक की और कंपनी प्रबंधन पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया। मजदूरों ने कहा कि उन्हें मात्र 280 रूपये प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है, जो सरकारी दर से बेहद कम है। पी एफ और ऐसी ई एस आई की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं, मजदूरों का कहना है कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए उन्हें साप्ताहिक छुट्टी तक नहीं दी जाती है। मजदूरी दर बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से निकालने की धमकी मिलती है। विस्थापित और प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें कम दर पर काम कराया जा रहा है।


महिलाओं ने भी रोजगार की मांग की -बैठक में गांव की महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित हुईं। उन्होंने जे एल के एम पार्टी के प्रतिनिधि पूर्व विधायक प्रत्याशी तरुण महतो के नाम अलग आवेदन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि हम विस्थापित और प्रभावित परिवार से है। कंपनी में आठ- दस साल काम करने के बाद हमें हटा दिया गया है। अब हमारे पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। जे एल के एम पार्टी की ओर से बैठक का नेतृत्व केंद्रीय संगठन महासचिव फूलचांद महतो और जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार महतो ने किया। सभी मजदूरों ने पार्टी के प्रतिनिधियों को तरुण महतो के नाम लिखित चिट्ठी देकर आवेदन सौंपा और न्याय की मांग की।



फूलचांद महतो ने चेतावनी दी  कि अगर कंपनी मजदूरों की मांगो को नहीं मानती है तो जे एल के एम सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए तैयार है। बैठक में पार्टी प्रखंड मीडिया प्रभारी दिलीप महतो, अमित गोराई, राजीव महतो, बैकुंठ महतो, भोजू पांडे, किशोर महतो, शिबू सोरेन, हाड़ीराम मांझी, छोटू लाल, सुरेश महतो, नरेश महतो, माणिक महतो, बृहस्पति महतो, बनेश्वर महतो, भीम गोराई, रोहित महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template