Upgrade Jharkhand News. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू एवं पत्थर खनन तथा परिवहन निर्बाध रूप से जारी है। जिसके कारण चांडिल प्रखंड के दालग्राम गांव निवासी समाजसेवी संदीप मंडल ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन बंद करने हेतु झारखंड के महामहिम राज्यपाल को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा। पत्र में निवेदन पूर्वक लिखा गया है कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से बालू, पत्थर आदि खनन कर जंगल को नष्ट किया जा रहा है। जिससे पर्यवारण पर भीषण संकट उत्पन्न होने लगा है एवं वन्य जीवों के जीवन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
चांडिल प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से जिलेटीन (बारूद) द्वारा पत्थर तोड़ा जा रहा है। बारूद एवं उत्पन्न धूल से पर्यावरण प्रदूषित होने लगा है। इसकी शिकायत सरायकेला खरसावां जिला खनन विभाग को किया गया। परंतु खनन विभाग द्वारा अवैध बारूद द्वारा पत्थर तोड़े जाने एवं अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई नहीं किया गया। अवैध खनन बंद करने के लिए कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की आदेश देने की कृपा करें।
No comments:
Post a Comment