Upgrade Jharkhand News. जेवियर स्कूल गम्हरिया में बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शैक्षणिक प्रतियोगिता क्लब द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता के संचालन में शिक्षिका शायमोलिमा और सुनीता ने स्कॉरर के रूप में और नोएल ने फोटोग्राफर के रूप में अपना विशेष योगदान दिया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा एक और दो के जगुआर हाउस के अक्षत पांडे और गुरवीर सिंह तथा कक्षा 3 व 5 मे पैन्थर हाउस के अंजनी कुमारी, प्रणीत कुमार और प्रजकता साहू विजेता घोषित किए गए।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें अपने छात्रों की प्रतिभा और ज्ञान को देखकर बहुत गर्व है। यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सेबेस्टियन पुथेनपुरा एसजे, उप प्रधानाचार्य सिस्टर सविता, शुभम, नोएल, शिक्षिका शायमोलिमा, सुनीता, मुक्ति व स्मृति समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment