Upgrade Jharkhand News. विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश प्रभारी भरत सिंह के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष हरचरण सिंह उर्फ राजा के अथक प्रयास से सभी संगठन की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र में किया गया। इस शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश प्रभारी भरत सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद लगातार हिंदू धर्मांतरण मामले के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है और हिंदू भाई बहनों को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।
इसी क्रम में बुधवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा झारखंड प्रदेश में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर उपस्थित विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरचरण सिंह उर्फ राजा ने कहा कि आज पहले रक्तदान शिविर के माध्यम से 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें उपहार भी प्रदान किया गया। इस शिविर में संगठन के सभी सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment