Upgrade Jharkhand News. मुसाबनी प्रखण्ड अंतर्गत माटीगोडा में बिना सड़क का आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की परेशानी का सबब बन गया है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सरदार ने जल्द सड़क निर्माण की उठाई मांग उठाई है ताकि आंगनबाड़ी केंद्र तक बच्चे सुगमता से पहुंच सके। बताया गया है कि मुसाबनी प्रखण्ड अन्तर्गत माटीगोडा़ ग्राम पंचायत के माटीगोडा़ ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र जाने के लिए कई वर्षों बाद भी रास्ता तक नहीं बन सका है। इसके अलावा बच्चों को पीने के पानी के लिए ना तो चापाकल की व्यवस्था है, ना ही बिजली कनेक्शन है और ना ही चाहरदीवारी ही बना है। जबकि यह आंगनबाड़ी केन्द्र वित्तीय वर्ष 2007-08 में निर्माण किया गया था।
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सरदार ने बताया कि स्थानीय लोगों और व आंगनबाडी सेविका व सहायिका द्वारा कई बार समेकित बाल विकास पदाधिकारी एवं परियोजना कार्यालय को इस बावत अन्य निरीक्षण के द्वौरान अवगत कराया गया। लेकिन, अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्र को सड़क से नहीं जोड़ा गया है जिससे बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतो का समाना करना पड़ता है। मुसाबनी प्रखण्ड पदाधिकारी को भी कई बार ग्रामीण आवेदन दे चुके है कि गाँव के मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी केन्द्र तक सड़क से जुड़ा जाए।
चाहरदीवारी के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र चारो तरफ़ झाड़ियों उग आई है जिससे केन्द्र पहुंचने में हमेशा डर लगता रहा है कि कब बच्चे सर्पदंश का शिकार ना हो जाय। आलम यह है कि अब अभिभावक भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने से असमर्थता व्यक्त करने लगे है। ग्राम पंचायत में भी कई बार इस समस्या के समाधान निकालने के लिए बैठके हुई, लेकिन नतीजा सिफर निकला।
No comments:
Post a Comment