Upgrade Jharkhand News. जादूगोड़ा व उसके आसपास के क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। इधर ग्राम प्रधान डॉ0 सुंदरलाल दास की अध्यक्षता में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के वीरग्राम में पूजा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में वीरग्राम में धूमधाम से दुर्गोंत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद इस बाबत ग्राम प्रधान डॉ0 सुंदर लाल दास ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के दुर्गोंत्सव में जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह मुख्य अतिथि होगे और कमेटी के सचिव फणीभूषण दास को बनाया गया हैं। बताया कि यहां विगत 10 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में सुंदरलाल दास, बादल दास, संतोष दास, प्रणव भकत, मनोज रजक, नरोत्तम महतो, लखी दास, मानिक दास, अशोक दास, गोपी दास, आकाश दास, शंकर भकत, रमेश पांडा, राजू दास, पद्योलोचन दास, विकास दास समेत वीरग्राम, बिरधा, डोरकासाई, भालुकडीह, नारायणपुर के ग्रामीणों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment