Upgrade Jharkhand News. । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन के दिन सोनारी स्थित 220 रेजिडेंट सैन्य शिविर मे संस्था की संस्थापक श्रीमति मीरा तिवारी की अध्यक्षता मे सैनिकों की कलाई पर राखी बांधकर भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन मनाया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित सदस्यों नें भारत देश के वीर जवानों की क्लाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा लम्बी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। दिन रात देश की सुरक्षा मे अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले वीर जवानों सैनिकों और अधिकारीयों को अपने परिवार से दूर रहने का मलाल ना रहे, क्योंकि उन्हें कभी त्योहारों मे अपने घर जाना संभव नहीं हो पता हैँ।
इस मौके पर समाजसेवी श्रीमति मीरा तिवारी नें कहा की हम सब यही कामना करते हैँ की भगवान इन्हे इतनी शक्ति दें की देश की रक्षा की खातिर दुश्मनों के विरुद्ध लड़ाई मे जीत हासिल करें और सफल हों। मौके पर सभी सैनिक भाइयों नें बहनो का सम्मान करते हुए जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर अस्तित्व की जिला अध्यक्ष श्रीमति अर्चिता अन्नू चौबे, समाजसेवी बैजयंती बारी, ममता मिश्रा, निशि सिन्हा,अनिता तिवारी नें राखी बांधकर अपने सैनिक भाइयों को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment