- मेला के सफल संचालन हेतु मेला आयोजन समिति की हुई घोषणा
Jamshedpur (Nagendra) । भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) एवं स्वदेशी जागरण मंच की एक बैठक तुलसी भवन चित्रगुप्ता सभागार में आयोजित की गई जिसमें 08 से 16 अक्टूबर, 2025 तक गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित होनेवाले स्वदेशी मेला के बारे में व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक मे स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की एक इकाई सीबीएमडी एवं स्वदेशी विकास परिषद के द्वारा आयोजित जमशेदपुर में यह 18वां स्वदेशी मेला है। डेढ़ वर्षों के अंतरात के पश्चात् लगने वाले इस स्वदेशी मेला के प्रति जमशेदपुर के लोगों में इस मेले को लेकर काफी उत्सुकता है। बैठक को सीबीएमडी के चेयरमैन एवं मेला के पूर्व संयोजक मुरलीधर केडिया ने कहा कि मेला के सफल संचालन हेतु एक समिति बनाई गई है।
इसके लिये उन्होंने मेला संयोजक अशोक गोयल का नाम प्रस्तावित किया जिसपर बैठक में उपस्थित मेला समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। बैठक का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के अ.भा. पर्यावरण सह प्रमुख बंदेशंकर सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मेला संयोजक अशोक गोयल ने किया। बैठक के अंत में स्वदेशी मेला के सफल संचालन हेतू एक आयोजन समिति की घोषणा मुरलीधर केडिया के द्वारा की गई। जो निम्नलिखित है: संयोजक - अशोक गोयल, सहसंयोजक- राजकुमार साह, पंकज सिंह, अमित मिश्रा, अमिताभ सेनापति, सदस्य - मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्रीमती मंजू ठाकुर, प्रसेनजीत तिवारी, सुबोध श्रीवास्तव, जे.के.एम. राजू, जटाशंकर पाण्डेय, राजपति देवी, मधुलिका मेहता, डा0 अनिल राय, कौशल किशोर शर्मा, राकेश पांडेय, अमलेश झा, के.पी. चौधरी, जवाहरलाल शर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, नवीन अग्रवाल, प्रशांत सिंह पुतुल, अरविन्द प्रसाद, अजय भालोटिया निर्माण विभाग - विकास जयसवसाल, मुकेश ठाकुर, संजीत कुमार, कुलदीप कुण्डू, आर.के. सिंह, सुखदेव सिंह, रवि मिश्रा, उमेश सिंह प्रचार-प्रसार विभाग - जयंत श्रीवास्तव, मृत्युंजय सिंह, विकास जयसवाल, मुकेश ठाकुर, संगीता श्रीवास्तव कार्यालय विभाग - हरिदास नायर, रामानंद लाल, रामेश्वर प्रसाद, आनंद मजूमदार, अनिल तिवारी, एस. कार्तिक, बिनोद कु0 सिंह, डी.बी. दत्ता, श्रीमती रिंकू दुबे, शीलू सिंह, बिरेन्द्र कुमार प्रशासनिक अनुमति - सुधीर सिंह, राकेश पांडे, मुकेश कुमार, राघवेन्द्र प्रताप सिंह मार्केटिंग विभाग - अमित मिश्रा, पंकज सिंह, अमिताभ सेनापति, राकेश पांडे, अमर सिंह, मुकेश कुमार, घनश्याम दास, अभिषेक बजाज, संदीप कुमार, देवनाथ लोहार, गुरजीत सिंह, आदर्श कुमार मंच व्यवस्था विभाग - अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, विकास साहनी, किरणजीत कौर, संगीता श्रीवास्तव, सरोज सिन्हा, आशा सिंह, दुर्गा सैनी भोजन विभाग - संजीत प्रमाणिक, राजाराम, सत्यनारायण मिश्रा, सुनील प्रसाद, कोना सुजाता, मनोज सखुजा, श्वेता सिंह, मुकेश भदानी, शुक्ला हलधर, शारदा सिंह, खुश्बू कुमारी सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग - श्रीमती मंजु ठाकुर, जयंत श्रीवास्तव, कंचन सिंह, किरणजीत कौर, सुनीता मिश्रा, सुजीत कुमार, मीना प्रसाद, संगीता श्रीवास्तव संगोष्ठी विभाग - डा0 अनिल राय, डा0 पूनम सहाय, डा0 कमलेश कु0 कमलेन्दु, अभय सिंह, नवनीत सिंह, सोनू ठाकुर, श्रीमती विनीता साह, गीता गोडसोरा, हरप्रीत कौर, रीता मिश्रा, श्रीमती भवानी एम, विश्वजीत पंडा, सुरक्षा विभाग - अशोक कुमार, जयप्रकाश सिंह, सतनाम सिंह, सुमीत कुमार, आर.के. सिंह, प्रतियोगिता विभाग - पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, विकास साहनी, श्रीमती विजयालक्ष्मी, अखिल सिंह, हेमलता सिंह, देव कुमार, किरणजीत कौर, नमिता सिंह, सुजय कुमार, रीता सिंह स्वच्छता विभाग - राजेश वर्णवाल, सुनील गुप्ता, राजाराम कदमा, मुकेश भदानी, मनोज गुप्ता, संजय कुमार, देव कुमार प्रदर्शनी विभाग - डा0 अनिल राय, विनीता साह, सपना यादव सारथी, रितु सिंह, बिनोद जी, संजय अग्रवाल, बुद्धेश्वर महतो, अनिल सिन्हा शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment