Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur ब्रह्मा कुमारीज़ यूनिवर्सल पीस पैलेस पर दिखी अनोखी मानवता की लहर , 111 लोगों ने उत्साह पूर्वक किया रक्तदान A unique wave of humanity was seen at Brahma Kumaris Universal Peace Palace, 111 people enthusiastically donated blood

 


Jamshedpur (Nagendra) । ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा भारत और नेपाल में एक साथ विशाल रक्तदान अभियान 2025 का आयोजन किया गया , जिसमें आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। सेवा, एकता और करुणा की इस पावन धारा ने समाज में नई चेतना का संचार किया। जमशेदपुर के यूनिवर्सल पीस पैलेस, मरीन ड्राइव, सोनारी में सैकड़ों लोग एकत्र हुए और रक्तदान के माध्यम से जीवन का उत्सव मनाया। आज इस आयोजन में कुल 111 लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणी जी की पावन स्मृति में आयोजित किया गया। दादी जी ने 25 अगस्त 2007 को अपना नश्वर शरीर त्यागा था। उनके 18वें स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस मानवसेवा के महाअभियान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे निम्न विशिष्ट अतिथियों और ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा संपन्न किया गया : ----


बी.के. अंजू दीदी, निदेशिका, ब्रह्माकुमारीज़, जमशेदपुर। डॉ. प्रत्यूष, सीनियर रजिस्ट्रार, आपातकालीन विभाग, टीएमएच। ज्वेलर्स के स्वामी – अशोक अग्रवाल, बी.के. संजु दीदी, केंद्र प्रभारी, कदमा, अन्य अतिथि जिन्होंने आकर शोभा बढ़ाई, वे थे – प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी – दीपक भलोटिया, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी – जया डोकानिया, लायंस क्लब इंटरनेशनल अध्यक्ष – अशोक खंडेलवाल, मारवाड़ी महिला मंच अध्यक्ष – रानी अग्रवाल, गुजराती सनातन सहेली अध्यक्ष – विनीता साह,इनर व्हील क्लब अध्यक्ष – सिस्टर एग्नेश बोयल, श्रीमती लता अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच सभी गणमान्य अतिथियों ने स्वयं भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को समर्थन दिया। वहीं मौके पर ब्रह्माकुमारीज़ निदेशक, कोल्हान क्षेत्र, जमशेदपुर अंजू बहन ने कहा:


“पहली बार किसी संस्था द्वारा ऐसा अनूठा अभियान निकाला गया है जो न केवल भारत बल्कि नेपाल को भी जोड़कर विश्व में एकता और रक्तदान का संदेश पहुँचा रहा है। रक्त अमृत के समान है और इस अमृत से अनेकों लोगों को नई जिंदगी दी जा सकती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आज का यह अभियान गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करेगा।” डॉ. प्रत्यूष सीनियर रजिस्ट्रार आपातकालीन विभाग, टीएमएच ने कहा "यहाँ आना और ब्रह्माकुमारीज़ के दिव्य वातावरण का अनुभव करना मेरे लिए अत्यंत सुखद है। मुझे बहुत हर्ष है कि मैं यहाँ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इस महान अभियान का हिस्सा हूँ। चिकित्सा सेवा और आध्यात्मिकता का यह संगम वास्तव में हृदय को छू लेने वाला है।


" श्री ज्वेलर्स के मालिक – अशोक अग्रवालने कहा: “यह ब्रह्माकुमारीज़ की बहुत सुंदर पहल है। रक्तदान तो कई जगह होता है, पर यहाँ रक्तदान अभियान में हमें एक दिव्य आध्यात्मिकता और एकता का अनूठा अनुभव हुआ। हमारा पूरा दल ब्रह्माकुमारीज़ के साथ खड़ा है।” पूरा दिन जमशेदपुर के लोग उत्साहपूर्वक आते रहे और सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। प्रत्येक दाता को धन्यवाद स्वरूप टिफिन बॉक्स, सेब, केला और ग्लूकोज़ जूस का पैक प्रदान किया गया। साथ ही सभी दाताओं को दादी प्रकाशमणी जी के स्मृति दिवस का ब्रह्मा भोजन प्रसाद भी स्वीकार कराया गया। रक्तदान के बाद जब सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तो उनके चेहरे पर गर्व और प्रसन्नता झलक रही थी। यह पूरा आयोजन आत्मीयता, सकारात्मकता और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत रहा। भाइयों और बहनों ने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और यह संकल्प लिया कि आगे भी यह “अमृतदान” अर्थात रक्तदान अभियान नियमित रूप से आयोजित होता रहेगा। संदेश स्पष्ट है – रक्त अमृत है और यह अमृत किसी को नई जिंदगी दे सकता है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template