Jamshedpur (Nagendra) । सोनारी मैरीन ड्राइव स्थित ब्रह्माकुमारीज यूनिवर्सल पीस पैलेस में 24 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए कोल्हान प्रमुख अंजू बहन ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी, जिनका 25 अगस्त 2007 को देहावसान हुआ था, उनकी पुण्य स्मृति में संस्था द्वारा भारत और नेपाल भर में एक साथ विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 24 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। यह दिन संस्था द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर होने वाला यह अभियान एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए समर्पित है।
जमशेदपुर में इसका मुख्य आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ यूनिवर्सल पीस पैलेस, मरीन ड्राइव, सोनारी में होगा। रक्तदान केवल जीवन बचाने का कार्य ही नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है। रक्तदान करने से हृदय और रक्त संचार प्रणाली मजबूत होती है, शरीर से अतिरिक्त आयरन का डिटॉक्स होता है और एक यूनिट रक्तदान करने से 650 से अधिक कैलोरी बर्न होती है। इस प्रकार यह स्वयं दाता के स्वास्थ्य के लिए वरदान है और दूसरों के जीवन के लिए अमृत समान। इस ऐतिहासिक अभियान में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के साथ समाज सेवा प्रभाग एवं भारत सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय आधिकारिक सहयोगी हैं। वहीं जमशेदपुर में स्थानीय स्तर पर मारवाड़ी महिला मंच, दिव्य ग्रंथ अध्ययन केंद्र, गुजराती सनातन सहेली, लायंस क्लब इंटरनेशनल 322-A रीजन 1 और इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर जैसे प्रतिष्ठित संगठन सहयोग कर रहे हैं। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्त्र और आभार स्वरूप उपहार प्रदान किए जाएंगे ताकि आगे भी वे समाजसेवा में सक्रिय योगदान देते रहें।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था, जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी, एक आध्यात्मिक शैक्षणिक संस्था है जो आज 140 देशों में 8500 से अधिक केंद्रों के माध्यम से राजयोग ध्यान, आध्यात्मिक मूल्य शिक्षा और मानवता की निस्वार्थ सेवा का कार्य कर रही है। इसकी सहयोगी इकाई राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन देशभर की अनेक सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर समाज उत्थान में निरंतर सक्रिय है। संयुक्त राष्ट्र ने भी ब्रह्माकुमारीज़ को UNICEF और ECOSOC में सलाहकार का दर्जा प्रदान किया है, जो इसकी सेवाओं की वैश्विक मान्यता को दर्शाता है। हम जमशेदपुर सहित संपूर्ण भारत और नेपाल के नागरिकों से हृदयपूर्वक अपील करते हैं कि इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। आपका एक बूंद रक्त अनंत आशीर्वाद का कारण बनेगा। दाता बनें, दिव्यता का अनुभव करें, जीवन बचाएँ, आशा जगाएँ और किसी अनजान को अपना बना लें। आपकी सहभागिता किसी को जीवन का दूसरा अवसर दे सकती है।
No comments:
Post a Comment