Jamshedpur (Nagendra) । ॐ कमरिया सेवा संघ टाटानगर और जोहार झारखंड समाज सेवी संस्था की ओर से टेल्को रीक्रिएशन क्लब में स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद जी की बारहवीं पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, टाटा मोटर्स अस्पताल के एडमिन हेड पार्थों मुखो उपाध्याय, डॉ. संजय लाल श्रीवास्तव, मेहरबाई के अमिताभ चटर्जी, डीएसपी सुनील चौधरी, बिरसानगर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, जमशेदपुर ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजय चौधरी, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, महामंत्री आर.के. सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के साथ ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह भरत चौधरी प्रमोद राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवीय संवेदना और सामाजिक दायित्व का सर्वोच्च उदाहरण है। उन्होंने कहा कि “देश में लोग धर्म और जाति के आधार पर बंटते हैं, लेकिन जब ब्लड की जरूरत होती है तो केवल ब्लड ग्रुप पूछा जाता है। जमशेदपुर ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में देश में अव्वल स्थान रखता है।”उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान भाईचारे और मानवीय मूल्यों को जीवित रखने का सशक्त माध्यम है। दुनिया में कोई मशीन रक्त का निर्माण नहीं कर सकती, इसलिए यह केवल इंसान ही इंसान को जीवनदान दे सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, संरक्षक पप्पू सिंह, चंचल लकड़ा, रोशन सिंह, श्रीनिवास सिंह, गणेश रॉय, संजय साव, रामजी, दुलाल, चंद्रपति, सतनारायण प्रसाद, रवि दास, विश्वकर्मा महतो, विनीत जायसवाल, सतीश प्रसाद, प्रेम चंद्र भगत, अजय, अजित मेघिया, दिवाकर गुप्ता, अजय अमन सहित कई सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment