Jamshedpur (Nagendra) । अभया बनर्जी फाउंडेशन (एबीएफ) द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत 76 महिलाओं को सिलाई एवं कॉस्मेटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह चार माह का निःशुल्क क्रैश कोर्स संस्था द्वारा आरएमएस बालीचेला परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें आरएमएस का सक्रिय सहयोग रहा।
रविवार को समापन समारोह में अभया बनर्जी फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जाहर बनर्जी, रीता मुखर्जी, बरनाली दास, गणेश राव तथा आरएमएस की ओर से ट्रस्टी आर.के. झुनझुनवाला, एस.एस. गादिया, मनीष जैन, शशिकला गादिया और प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रशिक्षित महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वंदना जैन ने किया।
No comments:
Post a Comment