Jamshedpur (Nagendra) । टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने आज पूरे देश में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत 15वां भारतीय अंगदान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर का उद्देश्य लोगों को अंगदान के जीवनदायिनी महत्व के बारे में जागरूक करना, समाज में स्वैच्छिक और नैतिक अंगदान को बढ़ावा देना तथा उन निःस्वार्थ दाताओं को श्रद्धांजलि देना था, जिन्होंने दूसरों को जीवन का दूसरा अवसर दिया।
इस वर्ष यह दिवस “अंगदान – जीवन संजीवनी” थीम के साथ मनाया गया। इस अवसर को विशेष बनाने के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज और एमटीएमसी के विद्यार्थियों ने ओपीडी क्षेत्र में मरीजों और आगंतुकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त, अस्पताल ने अधिक से अधिक लोगों को संभावित अंग दाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए अंगदान संकल्प अभियान भी शुरू किया है। टाटा मेन हॉस्पिटल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत एक पंजीकृत किडनी प्रत्यारोपण केंद्र है।
अस्पताल ने अब तक कई सफल किडनी प्रत्यारोपण सर्जरियां की हैं, जो उन्नत और जीवनरक्षक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अस्पताल अपने प्रत्यारोपण कार्यक्रम के विस्तार पर भी कार्य कर रहा है। इसी क्रम में, वर्तमान में यह कॉर्नियल (नेत्र) प्रत्यारोपण सर्जरी शुरू करने की स्वीकृति के लिए आवेदन की प्रक्रिया में है। इस पहल से टाटा मेन हॉस्पिटल एक संपूर्ण तृतीयक देखभाल संस्थान के रूप में अपनी सेवाओं को और सशक्त एवं व्यापक बना सकेगा।
No comments:
Post a Comment