Jamshedpur (Nagendra) । आस्था ट्विन सिटी में इस वर्ष होने वाले भव्य नवोदय दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियों का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में यह धार्मिक अनुष्ठान बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के अवसर पर समिति के प्रमुख सदस्य एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित थे, जिनमें सुजाता साहू, अर्चना प्रसाद, कल्पना दास, रीना त्रिपाठी, रश्मि तिवारी, नीता मिश्रा, रेनू, संध्या, चित्तरंजन साहू, कमल किशोर पांडे, राजीव कुमार सिंह, महेश शरण, मनोज अग्रवाल, गिरिजेश निराला, राकेश त्रिपाठी, अजीत प्रसाद, संजय पांडे, मनीष तिवारी, संजय कुमार, राकेश सिन्हा, सुमन सिंह, एस.बी. सिन्हा, चंचल नायक, घनश्याम प्रसाद, कौशलेंद्र प्रसाद एवं अन्य सदस्य शामिल थे।
पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ मां दुर्गा से आगामी आयोजन की सफलता एवं समाज में शांति, सौहार्द और समृद्धि की प्रार्थना की गई। समिति ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भी भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने की योजना है, जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति, सामाजिक कार्यक्रम एवं सामुदायिक सेवा गतिविधियाँ शामिल होंगी।
No comments:
Post a Comment