Jamshedpur (Nagendra) । सांसद बिद्युत बरण महतो एवं झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का चिकित्सकीय हालत जानने पहुंचे।
इस क्रम में नेता द्वय ने अस्पताल के चिकित्सकों से उनके स्थिति के बारे में जानकारी ली। मंत्री के ईलाज में लगे चिकित्सकों ने अद्यतन स्थिति की जानकारी दी एवं बताया कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है , ताकि उनकी स्थिति तीव्र गति से सुधार हो। अस्पताल में शिक्षा मंत्री के पुत्र भी थे । नेता द्वय ने उनके पुत्र को ढाढ़स बंधाया और कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा ।
No comments:
Post a Comment