Jamshedpur (Nagendra) । इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं किशोर कल्याण विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन विद्यासागर उच्च विद्यालय, बामनगोड़ा में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्नब भट्टाचार्य (क्लिनिकल साइकियाट्रिस्ट), सुश्री डिम्पल मालवानी, सुश्री विनिता तथा क्लब अध्यक्ष डॉ. मीना मुखर्जी ने किया।
सत्र में नशा मुक्ति, मानसिक विकार, आत्महत्या की प्रवृत्ति, आत्मविश्वास बढ़ाने तथा जीवन में बदलावों से जूझने के उपायों पर चर्चा की गई। इस मौके पर 130 से अधिक प्रतिभागी, जिनमें विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम ने प्रारंभिक पहचान, सकारात्मक सोच और सहायक वातावरण की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
No comments:
Post a Comment