Jamshedpur (Nagendra) । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में भादी मावस उत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 23 अगस्त को होगा। सुबह 6.30 बजे आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। रात 11 बजे तक पूजा एवं जात का आयोजन चलता रहेगा। सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ेगी जो देर रात तक बनी रहेगी। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जाएगा, जिससे मेला जैसा वातावरण बनेगा। शाम 6.20 बजे पुनः संघ्याआरती होगी। रात 8 बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त खीरवाल परिवार तन-मन-धन से जुटा हुआ है। आयोजकों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार और मित्रों सहित उत्सव में शामिल होकर दादी जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। ज्ञात हो कि स्व. श्रीमती जैदेई खीरवाल (स्व. रामेश्वर लाल खीरवाल की धर्मपत्नी) ने वर्ष 1966 में इस मंदिर की स्थापना की थी। जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र का यह पहला श्री राणी सती मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में दूर-दराज से भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं।
No comments:
Post a Comment