Jamshedpur (Nagendra) । विश्व हाथी दिवस के अवसर पर मंगलवार को दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी, जमशेदपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बिष्टुपुर स्थित रमाडा होटल में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य हाथियों के संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों, वन विभाग के अधिकारियों तथा संरक्षण से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने मानव-हाथी संघर्ष, वन क्षेत्र में सिकुड़ते आवास, अवैध शिकार और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर ‘हाथी सेवा’ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो हाथियों के लिए राहत और बचाव कार्यों में सहायता करेगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि अशोक कुमार(प्रधान मुख्य वन संरक्षक) PCCF- Ranchi उपस्थित थे वहीं विशिष्ठ अतिथियों में श्रीमती स्मिता पंकज (RCCF) Regional Chief Conservator of Forests सहित अन्य गणमान्य लोग मंचासिन थे। कार्यक्रम के दौरान एक स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment