Jamshedpur (Nagendra) । साकची स्थित मंत्री कैम्प कार्यालय में आन्दोलनकारी नेता सह शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को याद करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि देने पहुँचे झामुमो केंद्रीय सचिव सह विधायक समीर मोहंती, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी, सिल्ली के विधायक अमित महतो , जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु , वरिष्ठ नेता वीर सिंह सुरेन , शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल , सागेन पुर्ती, अरुण प्रसाद, विक्टर सोरेन अरुन सिंह राजा , विजय महतो , अंकित सिंह , नान्टु सरकार , कमलजीत कौर गिल , सबिता सिंह , राजु श्रीवास्तव, विष्णु प्रधान , अंजु सिंह , कविता देवी, अनिता सिंह, अविनाश मिश्रा , इस्लाम खान , सरफराज ,गुरमीत सिंह गिल , रानु मंडल, चंदन महतो जमील अक्तर , सुखविंदर सिंह गिल, संदीप चक्रोवती , पंकज गुप्ता, विशाल दास, धीरेन मार्डी, भोला शुक्ला, नेहा जयशवाल, विशाल बारिक , उमेश गिरी समेत सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता और आम जनमानस मौजूद हुए।
No comments:
Post a Comment