Guwa (Sandeep Gupta) गुवा पूर्वी पंचायत को आखिरकार रेन बसेरा की समस्या से निजात मिल गई है। पंचायत क्षेत्र में 6 वर्षों से चला आ रहा रेन बसेरा अब हटा दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी एवं पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी ने बताया कि रेन बसेरा के कारण पंचायत भवन और आसपास के इलाकों में अव्यवस्था बनी रहती थी। कई बार बैठक और सरकारी कार्यक्रमों में भी दिक्कतें आती थीं। पूर्वी पंचायत भवन रेन बसेरा बनने के कारण पूर्वी पंचायत का कोई भी कार्यक्रम पश्चिमी पंचायत भवन में बैठकर किया जाता था, जिससे एक ही पंचायत भवन में दो पंचायतों का कार्य करने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
लगातार उठ रही मांग और प्रशासनिक पहल के बाद पंचायत को इससे मुक्त कर दिया गया है। रेन बसेरा हटने से अब पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थल का उपयोग सुचारू रूप से हो सकेगा। ज्ञात हो कि सेल की जमीन पर बसे बिरसानगर को सेल प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारी ने पूरी बस्ती को खाली कराया, जिसमें से बस्ती के जितने भी लोग थे उन्हें सेल प्रबंधन ने आवास बनाकर मुहैया कराया गया था। परंतु उसमें से भी काफी लोगों को घर नहीं मिलने के कारण पूर्वी पंचायत भवन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश के अनुसार बचे हुए परिवार को पूर्वी पंचायत भवन में शिफ्ट कर दिया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन मुक्त होने से इससे पंचायत क्षेत्र की छवि भी सुधरेगी और विकास कार्यों में तेजी आएगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इसे पंचायतवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है और कहा है कि अब गुवा पूर्वी पंचायत साफ-सुथरी और व्यवस्थित छवि के साथ विकास की ओर कदम बढ़ा सकेगी।
No comments:
Post a Comment