Upgrade Jharkhand News. औद्योगिक क्षेत्र स्थित हार्डरॉक फेब्रिकेशन प्रा0 लि0 के मजदूरों द्वारा जेएलकेएम के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विगत तीन दिनों तक आंदोलन चलाया गया। अंततः गुरुवार को मजदूरों की मांगों को लेकर प्रबंधन वार्ता करने पर राजी हुई। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उसपर सहमति जताई।
प्रबंधन द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर का भुगतान करने, पहचान पत्र व सुरक्षा उपकरण प्रदान करने तथा पीएफ व ईएसआई की सुविधा देने पर सहमति व्यक्त की गई। तत्पश्चात, मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment