Upgrade Jharkhand News. कुशवाहा संघ सरायकेला खरसावां की एक बैठक छोटा ग़म्हरिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शिव बालक मौर्या ने किया। इस मौके पर आगामी रविवार, 5 अक्टूबर को छोटी गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में कुश जयंती सह शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संघ के सचिव प्रो0 रवि शंकर कुमार ने बताया कि समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शीघ्र ही आयोजन कमेटी की बैठक कर अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में रमेश कुमार, विजय प्रसाद, सुदर्शन सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बसंत कुमार, बिनोद प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, डॉ0 आईके सिंह, विजय शंकर सिंह, जितेंद्र कुमार समेत कुशवाहा संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment