Jamshedpur (Nagendra) भारत आदिवासी पार्टी की ओर से शंकोसाई स्थित प्रतिमा स्थल पर महान क्रांतिकारी कोल लाको बोदरा की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि कोल लाको बोदरा का योगदान समाज एवं आंदोलन के इतिहास में अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी रहा है। उनका बलिदान और संघर्ष भावी पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बना रहेगा। समाज उन्हें कभी भुला नहीं सकता।
उन्होंने कहा कि कोल लाको बोदरा के आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने तथा समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा हेतु सतत प्रयास करने की जरूरत है। इस अवसर पर पप्पू सोरेन, सनातन टुडू, सोनाराम टुडू, राज टुडू,सरला टुडू, माही टुडू,कृपा मुर्मु, रंजन गौड़ आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment