Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Bhopal युवाओं का साहित्य में आगे आना खुशी देता है : दिनेश प्रभात It is a pleasure to see young people coming forward in literature: Dinesh Prabhat

 


Upgrade Jharkhand News. यहां जितने भी युवा कवि उपस्थित हैं उनमें मुझे भविष्य के बच्चन, नीरज और भगवती चरण वर्मा दिखाई दे रहे हैं और जो युवा कवियत्री बैठी हैं उनमें मुझे महादेवी वर्मा दिखाई दे रही हैं। मुझे लग रहा है कि आप भी साहित्य में उतना महान योगदान देंगे जितना अन्य कायस्थ महाकवियों ने दिया है । यह बात देश के जाने माने गीतकार दिनेश प्रभात ने एक अखिल भारतीय कवि समागम में कही। भोपाल में आयोजित देश के  प्रथम अखिल भारतीय कायस्थ कवि समागम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आधुनिक गीत ऋषि दिनेश प्रभात ने कहा कि कायस्थ समाज का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है, कायस्थ कवियों की बहुत लंबी लिस्ट है जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कविता को प्रतिष्ठित किया है इनमें बच्चन,नीरज, अशोक चक्रधर और कुंवर बैचेन जैसे बड़े गीतकारों के अलावा भगवती चरण वर्मा ,राम कुमार वर्मा जैसे उपन्यासकार और फ़िराक़ गोरखपुरी जैसे शायर शामिल हैं। मैं युवाओं से कहूँगा कि समर्पण के साथ काम करें सफ़लता अवश्य मिलेगी।


देश के  पहले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में प्रभात जी मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे, उनसे पहले गीतकार मुकेश कबीर और मध्यप्रदेश तीर्थ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने भी इस समागम  में संबोधित किया। यहाँ  दिनेश प्रभात की प्रसिद्ध पत्रिका गीत गागर का विमोचन भी हुआ। इस आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान चित्रगुप्त से  करवाई गई और मुख्य अतिथि माँ शारदा रहीं । आयोजन के विशेष अतिथि पूर्व संपादक महेश श्रीवास्तव थे।



इस आयोजन में देश के करीब सौ कायस्थ कवियों ने कविता पाठ किया जिनमें मुख्य रूप से मुकेश कबीर,ज्ञानेश्वर सक्सेना, अरविंद  श्रीवास्तव ,मनीष बादल,अश्विनी अंबुज, अभिलाषा श्रीवास्तव, प्रेक्षा सक्सेना शामिल थे। श्याम श्रीवास्तव और देवेश देव कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.