Guwa (Sandeep Gupta) बड़ाजामदा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने मानवीय पहल दिखाते हुए व्यापक स्तर पर गर्म कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कंपनी की टीम ने खासजामदा बस्ती के गोप टोला, नायक टोला, कुम्हार टोला, रैंगो टोला, तांती टोला, मानकीसाई, आदिवासी टोला सहित खासदिरीबुरू, पाताहातु, कांतोरीया और गांवगुटु जैसे कई ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को सैकड़ों गर्म कंबल बांटे। कंपनी की इस पहल का ग्रामीणों ने दिल से स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ाजामदा मुखिया पार्वती देवगम, दिरीबुरू मुण्डा मुकेश बोंबोगा, पूर्व मुण्डा रेनसो चातोम्बा समेत कई ग्रामीण मुण्डा, मानकी और डाकुवा मौजूद रहे।
सभी ने कंपनी के इस सामाजिक दायित्व निभाने वाले कदम की सराहना की तथा इसे अत्यंत उपयोगी बताया, खासकर ऐसे समय में जब ठंड अपने चरम पर है और गरीब परिवारों को इससे सबसे अधिक परेशानी होती है।इस मौके पर कंपनी के सीएसआर अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अधिकारी टुन्नू कुमार पाण्डेय, सुदर्शन गोप, शिवशंकर गोप, नरेश चाम्पिया और शारदा चातोम्बा सक्रिय रूप से मौजूद रहे। टीम ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे सामाजिक कार्य ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए राहत बनकर आते हैं और उद्योग–समूह द्वारा समुदाय के प्रति दिखाई गई यह संवेदनशीलता सराहनीय है।


No comments:
Post a Comment